रायपुर। शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन को कोर्ट ने दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के मामले में चार दिन की रिमांड पर भेज दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार को भिलाई से शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन को गिरफ्तार किया था। टीम उसे लेकर रायपुर पहुंची और कोर्ट में पेश किया। वहीं शराब कारोबारी अनवर ढेबर की हिरासत अवधि को कोर्ट ने बढ़ा दिया है।
ईडी की टीम ने गुरुवार सुबह भिलाई स्थित शराब और होटल कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन के आवास पर छापा मारा था। टीम उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की। इसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। पप्पू ढिल्लन को विशेष कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने उनकी 14 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर चार दिन की रिमांड दी। वहीं रायपुर मेयर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर की चार दिन की रिमांड बुधवार को खत्म हो गई। इसके बाद पीएमएलए कोर्ट में उनकी रिमांड अवधि को पांच दिन के लिए बढ़ा दिया है।
