जांजगीर-चांपा। गाली-गलौज कर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी को बम्हनीडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार 9 मई को थाना बम्हनीडीह में प्रार्थी ने रिपोर्ट लिखाई कि उसके पिता के साथ योगेन्द्र पटेल व अन्य लोगों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की है। प्रार्थी के पिता के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से जानलेवा हमला किया है। मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इस दौरान आरोपी योगेन्द्र पटेल 22 वर्ष को पटेल मोहल्ला निवासी बम्हनीडीह से हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी योगेन्द्र को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
