Home » पहली बार नक्सलियों ने रची ऐसी साजिश, गाड़ी उड़ाने के लिए लगाए थे तीन आईईडी, एक ही वायर से था कनेक्शन
छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा

पहली बार नक्सलियों ने रची ऐसी साजिश, गाड़ी उड़ाने के लिए लगाए थे तीन आईईडी, एक ही वायर से था कनेक्शन

दंतेवाड़ा। नक्सली हमले को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी उड़ाने के लिए सड़क पर तीन आईईडी लगाए थे। नक्सलियों ने पहली बार ऐसी साजिश रची थी। घटनास्थल से मिले साक्ष्य इसी ओर इशारा कर रहे हैं।
नक्सलियों ने नकुलनार से अरनपुर होते हुए जगरगुंडा को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे पर सुरंग बनाकर तीन आईईडी प्लांट की थी। तीनों आईईडी का कनेक्शन एक ही वायर से था और जब विस्फोट हुआ तो तीनों आईईडी एक साथ ब्लास्ट हुआ। इससे जवानों की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। जानकारी यह भी सामने आई है कि सात मीटर चौड़ी सड़क पर बीस-बीस किलो की तीन आइईडी नक्सलियों ने प्लांट कर रखी थी। सड़क के किनारे दो आइईडी और एक बीच में प्लांट की गई थी। सड़क की चौड़ाई अधिक होने की वजह से नक्सलियों ने ऐसा पहली बार किया।

0 सुरंग बनाया
नक्सलियों ने घटना को अंजाम देने के लिए कहीं भी सड़क को नहीं काटा बल्कि सड़क किनारे से सुरंग बनाकर तीनों आईईडी को प्लांट किया गया। करीब चार फीट व्यास वाली सुरंग का निर्माण नक्सलियों ने आईईडी प्लांट करने के लिये किया था। वहीं पुलिस के द्वारा जिन नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है, वे सभी नक्सली लंबे समय से दक्षिण बस्तर में सक्रिय हैं और कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

Search

Archives