Home » पाकिस्तान: फिदायनी हमले से दहला पुलिस स्टेशन, 12 पुलिस कर्मियों सहित 14 की मौत, कई घायल
दुनिया

पाकिस्तान: फिदायनी हमले से दहला पुलिस स्टेशन, 12 पुलिस कर्मियों सहित 14 की मौत, कई घायल

 पाकिस्तान : पाकिस्तान एक बार फिर बड़े आतंकी हमले से दहला है। इस आतंकियों ने फिदायीन हमला किया है, जिसमें 12 पुलिसकर्मियों सहित 14 लोगों के मरने की खबर है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हमला स्वात जिले के कबाल कस्बे में पुलिस स्टेशन पर किया गया है।
पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक स्वात जिले के कबाल कस्बे में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट  पुलिस स्टेशन पर हुए एक संदिग्ध आत्मघाती हमले में 12 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 14 लोग मारे गए और 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हालांकि अब मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 14 पहुंच गया है। वहीं घायलों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। आतंकियों ने पुलिस थाने को उड़ाया आतंकियों ने पुलिस स्टेशन को अपना निशाना बनाया है। इस घातक सुसाइड अटैक में फिदायीन आतंकी ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें 14 लोगों की जान चली गई। मृतकों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। धमाके से तीन इमारतें पूरी तरह से ध्वस्त हो गईं। विस्फोट के तुरंत बाद आग भी लगी।

पुलिस अधिकारियों ने इसे आत्मघाती हमले बताया है। घटना खैबर पख्तूनख्वा के मलाकंद डिविजन के स्वात जिले की है, जहां कबाब पुलिस थाने पर आतंकियों ने खौफनाक हमले को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस स्टेशन के अंदर कम से कम 2 धमाके हुए हैं। पूरे इलाके में हाई अलर्ट ब्लास्ट इतने भीषण थे कि थाने की पूरी बिल्डिंग गिर गई। इधर, हमले के बाद पूरे इलाके में पुलिस हाई अलर्ट पर है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा करते हुए मृतकों के प्रति शोक जताया है। साथ ही घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ की है। पाक पीएम ने संबंधित प्रशासन ने घटना की पूरी रिपोर्ट भी मांगी है।

Search

Archives