Home » खड़ी ट्रेलर से टकराई बाईक, युवक की मौत
छत्तीसगढ़

खड़ी ट्रेलर से टकराई बाईक, युवक की मौत

रायगढ़ – घरघोड़ा थाना क्षेत्रांतर्गत आज बायपास काजूबाड़ी के पास खड़ी ट्रेलर को बाईक सवार युवक ने पीछें से ठोंक दिया। जिससे युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
जानकारी के अनुसार घरघोड़ा क्षेत्रांतर्गत रामेश्वर चौहान पिता दया चौहान 23 वर्ष निवासी रायकेरा कल रात चितापाली में अपने पत्नी से मिलकर वापस आकर बैहामुड़ा में रूक गया था।  आज सुबह लगभग 6 बजे अपने पल्सर एन160 बाइक से घर वापस जा रहा था उसी समय घरघोडा बायपास काजुबाड़ी के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और बेतरतीब ढंग से खड़ी ट्रेलर को पीछे से ठोकर मार दिया जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई है ।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त करते हुए शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर लिया है । शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भेज दिया है । पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है । पुलिस ने ट्रेलर को हिरासत में ले लिया है ।

Search

Archives