Home » हद हो गईः शादी के लिए लड़की देखने आए युवक को हुआ लड़की की मां से प्यार, फिर हो गए दोनों फरार
देश

हद हो गईः शादी के लिए लड़की देखने आए युवक को हुआ लड़की की मां से प्यार, फिर हो गए दोनों फरार

पश्चिम बंगाल के मालदा  क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां शादी के लिए लड़की देखने आये युवक को लड़की मां पसंद आ गई । बात आगे बढ़ने पर लड़का लड़की की मां को लेकर हो गया फरार। इस तरह की घटना से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसकी शिकायत महिला के पति ने पुलिस से की है। जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी पश्चिम बंगाल के मालदा के गजोल थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम इचाहार में एक युवक की शादी के लिए लड़की देखने आया था, वह लड़की की जगह उसकी मां से प्यार हो गया, प्यार का परवाना आगे बढ़ने पर लड़की की मां को लेकर वह फरार हो गया। परिजनों का कहना है कि महिला पहले से ही तीन बच्चों की मां है, उसकी हरकत से पूरा परिवार शर्मिंदा है, अपनी बेटी की शादी कराने के बजाय लड़की देखने आए युवक के साथ अपनी ही शादी कर ली। वहीं घटना के बाद महिला के पति ने अपनी पत्नी को हर जगह तलाश किया मगर उसका कोई पता नहीं चला है, जिसके बाद उसे इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस महिला को ढूंढने का हर प्रयास कर रही है, फिलहाल महिला की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Search

Archives