बिहार। चोर के साथ 4 पुलिस कर्मी की काली करतूत सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर के साथ चारों रेल पुलिस को पकड़ लिया गया है, वहीं जेल भी दाखिल करा दिया है।
दरअसल मधुपुर-आनंदविहार हमसफर एक्सप्रेस से यात्रा करने के दौरान एक यात्री का रूपयों से भरा बैग गायब हो गया था। इस पर हरियाणा के सोनीपत जिले के निवासी पीड़ित हरदीप दलाल के आवेदन पर मामले को गंभीरता से लेते हुए झाझा रेल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। मामले में कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें चार जवान के साथ एक चोर शामिल थे। पकड़े गए चार जवानों में किऊल रेल थाना के मोहम्मद एजाज व दीपक कुमार, बड़हिया रेल थाना के पिंटू कुमार और झाझा रेल थाना के चंदन कुमार शामिल हैं। वहीं पांचवां आरोपी लखीसराय का तनिक वर्मा है। घटना झाझा स्टेशन पर गुरूवार को घटी। गिरोह में शामिल दो-तीन अन्य बदमाशों की तलाश भी जारी है। मास्टरमाइंड रांची का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कोल माइंस दिलाने का झांसा देकर हरियाणा निवासी हरदीप से मोटी रकम वसूली गई थी। सौदा करीब 5 करोड़ रूपए में तय हुआ था। कोल माइंस नहीं मिलने पर हरदीप को ठगे जाने का अहसास हुआ। पीड़ित की ओर से बार-बार पैसे वापस करने की मांग की जा रही थी। इसके बाद हरदीप को रूपए वापस लेने के लिए देवघर बुलाया गया, जहां उसे रूपए से भरा बैग दिया गया। हरदीप रूपयों से भरा बैग लेकर चुपचाप चलते बना और जसीडीह स्टेशन पर हमसफर में एसी बोगी में सवार हो गया। हरदीप जिस बोगी में बैठे थे वहां पहले से ही लखीसराय का तनिक वर्मा व दो-तीन अन्य साथी यात्री भी ट्रेन में सवार थे। ट्रेन के झाझा पहुंचते ही जवानों ने जांच की बात कहते हुए हरदीप के बैग को लेकर प्लेटफार्म के विपरीत दिशा वाले गेट से उतरकर चलते बने। इसके बाद हरदीप ने इसकी शिकायत रेलवे पुलिस से की।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों पुलिस जवानों को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं रेल पुलिस के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने के मामले में एक चोर को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को जेल दाखिल करा दिया गया है।
