रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम करवट बदल रहा है। गुरुवार की रात प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई। रामनवमी का पर्व होने की वजह कई कार्यक्रमों पर भी इसका असर पड़ा।
इस वजह से आज हो सकती है बारिश मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक एक सिस्टम दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर 1.5 किमी तक बना हुआ है और एक द्रोणिका की अनियमित गति दक्षिण तमिलनाडु से उत्तर छत्तीसगढ़ तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इस वजह से शुक्रवार को प्रदेश के कई स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
यहां रहेगा ज्यादा असर प्रदेश के एक-दो स्थानों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और अंधड़ की भी आशंका जताई गई है। बारिश का मुख्य रूप से असर उत्तरी छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग में रहने की संभावना है। इसलिए सरगुजा संभाग के जिले ही अंधड़ और बारिश से ज्यादा प्रभावित होंगे।
