कोरबा। गेवराबस्ती के में एक युवक ने अज्ञात कारणों से अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने फांसी किन कारणों से लगाई, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है, फिलहाल कुसमुण्डा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती में निवास करने वाले जागेश्वर सिंह तंवर के 19 वर्षीय पुत्र कुणाल सिंह
दोपहर में खाना खाकर अपने शयनकक्ष में आराम करने चला गया था। देर शाम तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन उसे उठाने उसके कमरे में गए, जहां कुणाल कमरे में लगे लोहे के पाइप में कपड़े से फंदा बनाकर कर लटका हुआ मिला। यह देखते ही परिजनों के होश उड़ गए। छोटा भाई सदमे में बेहोश हो गया, उसे आनन फानन में नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। वहीं घटना की सूचना कुसमुंडा पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही कुसमुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, एसआई भानु कुर्रे, आरक्षक सुरेश मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए। परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव को फंदे से उतारा गया। पंचनामा के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। उसका पूर्व में इलाज भी चल रहा था।
