Home » पंचायत सचिवो ने शासकीय करण को लेकर आज 12 वे दिन जनपद पंचायत पाली प्रांगण में हड़ताल पर बैठे है
कोरबा

पंचायत सचिवो ने शासकीय करण को लेकर आज 12 वे दिन जनपद पंचायत पाली प्रांगण में हड़ताल पर बैठे है

हरदी बाजार छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा 2023 के बजट में पंचायत सचिव को शासकीय करण नही करने से नाराज छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में काम बंद कलम बंद हड़ताल 16 मार्च से किया जा रहा हैं इसी कड़ी में जनपद पंचायत पाली के प्रांगण में हड़ताल में बैठे हैं इस दौरान पंचायत सचिव प्रदेश महामंत्री सुनील कुमार जायसवाल ब्लॉक अध्यक्ष पुनीदास मानिकपुरी उपाध्यक्ष गिरीशचंद कश्यप कोषाध्यक्ष राम कुमार टेकाम सचिव अनिल कुमार केवट संतोष जगह सहसचिव दूजेशिंदे प्रवक्ता अशलेष डिक्सेना मीडिया प्रभारी संतोष राव कार्यकारिणी सदस्य सीताराम साहू गिरवर यादव मनहरण मरावी शांति दास मानिकपुरी नेवलराम बघेल कालेश्वर अहीर जगदीश टेकाम जयराम मरावी शिवराम निषाद राज नारायण धारी राजकुमार कश्यप संतोषी आनंद उमा शेषर मीना टेकाम इंदिरा केंवट मोहम्मद जाकिर हुसैन प्रदीप कश्यप चंद्र कमल सिंह परदेशी टेकाम चंद्रिका प्रसाद शिव चरण सिंह बिसाहू सिंह राज राधे सिंह कंवर सूरज बंजारे सहित सचिव संघ उपस्थित रहे

Search

Archives