Home » उर्जानगरी के 22 खिलाड़ियों का राज्य ताइक्वांडो टीम में चयन, 25 मार्च से राष्ट्रीय चैंपियनशिप कटक में लेंगे भाग
कोरबा

उर्जानगरी के 22 खिलाड़ियों का राज्य ताइक्वांडो टीम में चयन, 25 मार्च से राष्ट्रीय चैंपियनशिप कटक में लेंगे भाग

कोरबा। उर्जानगरी के 22 खिलाड़ियों का राज्य ताइक्वांडो टीम में चयन हुआ है। खिलाड़ी कटक में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सभी खिलाड़ियों को ताइक्वांडो के प्रदेश अध्यक्ष टीएस सिंह देव ने अग्रिम बधाई दी है।ज्ञात हो कि भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं उड़ीसा ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में 36वीं सब जूनियर क्योरगी एवं पुमसे राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन उड़ीसा राज्य के कटक जिले में 25 से 27 मार्च तक जेएन इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश की 35 सदस्यीय टीम हिस्सा ले रही है। जिसमें कोरबा जिले के 22 खिलाड़ी चयनित हुए। जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने बताया कि 28 से 30 जनवरी तक छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ एवं जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन कोरबा के तत्वावधान में 18वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन कोरबा जिले में किया गया। जिसमें सब जूनियर वर्ग में सर्वाधिक खिलाड़ियों का चयन स्वर्ण पदक जीतने पर राज्य टीम के लिए किया गया है।
ये खिलाड़ी दिखाएंगे चैंपियनशिप में अपना दमइस टीम में बालक वर्ग में श्रीहान चंद्रा, सक्षम नेताम, वेदांत कश्यप, वंश खरे, ए आर कार्तिकेयन, हिमांक डागा, लक्ष्य पटेल, श्रेष्ठ झा, अधिकार द्विवेदी, जय सोनकर एवं बालिका वर्ग में जीविशा जैन, आफशा अंसारी, दशा चौधरी, अनिका द्विवेदी, अन्वेषा धुर्य, प्रियांशी वर्मा, आंचल कोहली, स्तुति भूरे, पूर्वी कवर, आरना अग्रवाल, आरिका अग्रवाल, प्रतियोगिता में हिस्सा लेगे। प्रतियोगिता के लिए जिले के सचिव लोकेश राठोर मुख्य कोच एवं ज्योति पाबिया कोच बनाई गई है। राज्य टीमें जिले खिलाड़ियों चयन पर छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष टी एस सिंहदेव महासचिव अनिल द्विवेदी ने बधाई दी है।

Search

Archives