यूपी/मऊ: यूपी के मउ थानाक्षेत्रांतर्गत एक लापता साढ़े तीन साल की बच्ची का शव नाले में मिलने से इलाके में डर का माहौल बन गया है। बच्ची तीन दिनों से लापता थीं। जिसकी तलाश परिजन अपने स्तर पर किये। काफी खोजबीन करने के बाद जब वह नहीं मिली तब परिजनों ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस बच्ची की तलाश कर रही थी तभी जानकारी मिली की एक बच्ची का शव मिला है, जो लापता बच्ची की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, रेलवे कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति रेलवे में नौकरी करते हैं। परिजनों ने बताया कि 3 दिन पहले घर के बाहर पट्टी बेचने वाला आया था। बच्ची उससे पट्टी खरीदने गई थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। कॉलोनी के अलावा पूरे इलाके में उसकी तलाश की जा रही थी। इसके बावजूद उसके बारे में काेई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। गुरुवार की सुबह कॉलोनी के कुछ लोग टहलने के लिए निकले थे। उस दौरान उन्होंने नाले में एक बच्ची का शव देखा।
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिवार के लोग भी पहुंच गए। परिजनों ने शव की पहचान की। सूचना पाकर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस काे इसकी रिपाेर्ट का इंतजार है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।
