Home » तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, 4 घायल
कोरबा

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, 4 घायल

कोरबा: जिले में सड़क हादसों के मामले काफी बढ रहे हैं, आये दिन किसी न किसी प्रकार की दुर्घटना होती रहती है। सड़क में तेज रफतार गाड़ियों की वजह से लोंगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है। बांगो थाना क्षेत्रांतर्गत तेज रफ्तार कार में सवार होकर कोरबा से अंबिम्कापुर की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 4 लोग घायल हो गये । जिसमें एक शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है। राहगीरों को मदद से सभी को प्राथमिक उपचार हेतु नजदिकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, कार में सवार होकर कुछ लोग अंबिकापुर की ओर जा रहे थे। वो अभी बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोरगा बांसबाड़ी के पास पहुंचे थे। उसी वक्त गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। जिसके चलते यह हादसा हुआ है।

Search

Archives