Home » रात दो बजे ग्रामीण को सुनाई पड़ी तेज आवाज, कुएं के पास जाकर देखा तो खूंखार जानवर को देख उड़ गए होश
छत्तीसगढ़

रात दो बजे ग्रामीण को सुनाई पड़ी तेज आवाज, कुएं के पास जाकर देखा तो खूंखार जानवर को देख उड़ गए होश

कांकेर। शनिवार देर रात एक तेंदुआ जंगल से भटकर गांव पहुंच गया। यहां एक ग्रामीण के बाड़ी में स्थित कुएं में गिर गया, जिसे निकालने रेस्क्यू कार्य जारी है। घटना कांकेर जिले के भीमाडीही गांव की है।
कुएं में तेंदुआ के गिर जाने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। तेंदुए के रेस्क्यू की कोशिश की जा रही है। वन विभाग की टीम ने लकड़ी की जाली बनाकर कुएं में डाला है, जिस पर तेंदुआ बैठा हुआ है। बस्ती के भीतर तेंदुए के कुएं में गिरने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक्कत आ रही है। एक तरफ जहां तेंदुआ को देखने लोगों की भीड़ हो रही है वहीं तेंदुआ के कुएं से बाहर आते ही हमला करने का डर भी सता रहा है। फिलहाल दोपहर में रेस्क्यू रोका गया है। वन विभाग की टीम अब शाम ढलने के बाद रेस्क्यू कार्य कर सकता है। कुएं में भी तेंदुए की देखभाल की जा रही है ताकि उसे किसी तरह का नुकसान ना हो।
बताया जा रहा है कि 18 मार्च को रात करीब 2 बजे तेंदुआ सोहन नेताम की बाड़ी में स्थित कुएं में जा गिरा। रात में कुएं में किसी के गिरने की तेज आवाज सुनाई पड़ी तो घर के लोग जागे। कुएं के पास जाकर देखा तो कुएं में तेंदुआ गिरा था। आशंका जताई जा रही है कि कुत्ते का शिकार करने के दौरान तेंदुआ कुआं में गिर गया। रविवार तड़के वन विभाग को इस बारे में सूचना दी गई, जिसके बाद से वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। कुएं को चारों ओर से घेर दिया गया है। लोगों को भीड़ नहीं करने समझाईश दी जा रही है। फिलहाल रेस्क्यू कार्य को अभी कुछ समय के लिए रोका गया है।

Search

Archives