कोरबा। जिले के कटघोरा वन मंडल के पाली वन परिक्षेत्र में अंतर्गत चैतुरगढ़ पहाड़ में बाघ ने दो भैंसों का शिकार कर लिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
कटघोरा वनमंडल के चैतुरगढ़ में दो तीन दिन से बाघ देखे जाने से ग्रामीण दहशत में हैं। पहाड़ी में बाघ ने दो भैंसों का शिकार किया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटनास्थल पर बाघ के पदचिन्ह भी मिले हैं।
वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में 19 टेप कैमरे लगा दिए हैं और ग्रामीणों को जंगल में वनोपज संग्रहण के लिए नहीं जाने की चेतावनी दी है। साथ ही, ग्रामीणों को सुशासन तिहार में भी अलर्ट किया गया है कि वे जंगल में न जाएं क्योंकि इससे जान का खतरा हो सकता है।
वन विभाग की टीम बाघ की निगरानी कर रही है और तेंदूपत्ता संग्रहण का काम पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक वन विभाग उन्हें पूरी तरह आश्वस्त नहीं करेगा, वे जंगल की तरफ नहीं जाएंगे। पाली रेंजर संजय लकड़ा ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार बाघ पर नजर बनाए हुए है और 19 टैप कैमरों के जरिए बाघ के हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।