बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल के फर्जी कॉर्डियोलॉजिस्ट नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ एन. जॉन केम की डिग्री और अन्य दस्तावेजों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने सीएमएचओ को एक बंद लिफाफे में रिपोर्ट सौंप दी है। यह लिफाफा सोमवार को खोला जाएगा।
हाईकोर्ट में सजा के खिलाफ प्रस्तुत अपील खारिज
सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि जांच टीम ने अपोलो प्रबंधन द्वारा दिए गए छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. राजेंद्र प्रसाद शुक्ल के इलाज संबंधी दस्तावेजों की बारीकी से जांच की है। इस रिपोर्ट को अपने स्तर पर जांच के बाद एमसीआई के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।
डॉक्टरों की डिग्री की गहन जांच
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद तिवारी के निर्देशन में सभी निजी अस्पतालों को अपने डॉक्टरों की डिग्री, अनुभव और पंजीकरण संबंधी दस्तावेज भेजने का निर्देश दिया गया है। इन जानकारियों के आधार पर डॉक्टरों की योग्यता की गहन जांच की जाएगी।