आईपीएल 2025 में आरसीबी (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। बेंगलुरु में शाम से ही बारिश होती रही। इसी वजह से मैच में टॉस तक नहीं हो पाया और फिर अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला किया। इससे दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया है।
आरसीबी पहले नंबर पर पहुंची- मैच रद्द होने के बाद आरसीबी की टीम को फायदा हुआ है। वह अब प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई है। टीम ने अभी तक मौजूदा सीजन में कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने 8 में जीत हासिल की है और सिर्फ तीन मैच हारे हैं। 17 अंकों के साथ उसका रेट रन रेट प्लस 0.482 है। आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने के पूरे चांस हैं। उसने मौजूदा सीजन रजत पाटीदार की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया है।
गुजरात टाइटंस को हुआ एक स्थान का नुकसान- केकेआर (KKR) बनाम आरसीबी (RCB) के बीच मैच रद्द होने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह प्वाइंट्स टेबल में पहले से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसने अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत हासिल की है। 16 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट 0.793 है।
KKR सहित चार टीमें हो चुकी हैं बाहर- आरसीबी के खिलाफ मैच रद्द होने से कोलकाता नाइट राइडर्स की मौजूदा सीजन में खिताब जीतने की उम्मीदें टूट गई हैं और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम ने अभी तक 13 मैचों में कुल 5 जीत हासिल की है और 6 मैच हारे हैं। उसका नेट रन रेट प्लस 0.193 है। वह प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर मौजूद है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम भी हारकर बाहर हो चुकी है।
पंजाब किंग्स की टीम 15 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के इस समय 14 अंक हैं और वह चौथे नंबर पर मौजूद हैं। दिल्ली कैपिटल्स के 13 अंक और लखनऊ सुपर जायंट्स के 10 अंक हैं। ये चार टीमें अभी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं।