Home » नीरज चोपड़ा ने 90.23 मीटर थ्रो के साथ बनाया रिकॉर्ड, दोहा में पहली बार रचा इतिहास
खेल

नीरज चोपड़ा ने 90.23 मीटर थ्रो के साथ बनाया रिकॉर्ड, दोहा में पहली बार रचा इतिहास

दिल्ली। भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने आखिरकार वो मुकाम हासिल कर लिया, जिसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। भारत के ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने आखिरकार 90 मीटर का आंकड़ा छूते हुए इतिहास रच दिया है।

नीरज चोपड़ा ऐसा करने वाले भारत के पहले जैवलिन थ्रोअर बन गए। इस साल अपने पहले कम्पटीशन में हिस्सा ले रहे दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज ने दोहा डायमंड लीग मीट में 90.23 मीटर का शानदार थ्रो करते हुए ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

नए कोच के आते ही नीरज ने रचा इतिहास

कतर की राजधानी दोहा शुक्रवार 16 मई की रात डायमंड लीग मीट में नीरज ने ये कमाल किया। पिछले साल डायमंड लीग फाइनल में खिताब से चूकने के बाद नीरज का ये पहला ही कम्पटीशन था। सिर्फ इतना ही नहीं, जैवलिन थ्रो इतिहास के सबसे महान खिलाड़ी और सबसे लंबे थ्रो का रिकॉर्ड रखने वाले चेक रिपब्लिक के पूर्व ओलंपिक चैंपियन यान जैलेज्नी की कोचिंग में भी उनका ये पहला ही इवेंट था। आखिरकार दिग्गज खिलाड़ी का मार्गदर्शन काम आया और नीरज ने अपने तीसरे ही थ्रो में पहली बार 90 मीटर की मुश्किल बाधा को पार कर दिया। इससे पहले नीरज का बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर का था, जो 2022 स्टॉकहोम डायमंड लीग में आया था।

नीरज ने पिछला सीजन खत्म होने के बाद अपने कोच में बदलाव का फैसला किया था। इससे पहले वो जर्मनी के बायोमैकेनिक एक्सपर्ट क्लॉस बार्टोनीट्ज के साथ काम कर रहे थे, जिन्होंने उन्हें ओलंपिक गोल्ड और सिल्वर मेडल जितवाया था. साथ ही वर्ल्ड चैंपियन और डायमंड लीग चैंपियन बनने में भी मदद की थी। फिर उन्होंने जेलेज्नी के साथ जुड़ने का फैसला किया, जिनके नाम 98.48 मीटर के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। तीन बार ओलंपिक और 3 बार ही वर्ल्ड चैंपियन रह चुके जेलेज्नी का असर तुरंत ही देखने को मिला है और नीरज ने 90 मीटर का आंकड़ा भेद दिया, जिसका वो लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

Search

Archives