Home » पत्नी नहीं, बहन बनकर रहूंगी… फेरों के बाद दुल्हन का यू टर्न, कार में किया खुलासा तो दूल्हा हुआ रिटर्न
मध्यप्रदेश

पत्नी नहीं, बहन बनकर रहूंगी… फेरों के बाद दुल्हन का यू टर्न, कार में किया खुलासा तो दूल्हा हुआ रिटर्न

सागर। जिले में शादी के कुछ ही घंटों बाद दुल्हन ने अपने दूल्हे को चौंकाने वाली बात बताई। उसने कहा कि वह शादी से खुश नहीं है। उसने पारिवारिक दबाव में आकर शादी की। दुल्हन ने दूल्हे से कहा कि अगर वह उसे घर ले जाता है, तो उन्हें भाई-बहन की तरह रहना होगा। इस खुलासे से दोनों को परिजन भौचक्का रह गए हैं।

दरअसल, पूरा मामला ऐसा है कि सागर जिले के बड़ा बाजार निवासी दूल्हे की शादी ललितपुर की युवती से हुई। दोनों परिवारों ने मिलकर बड़े धूमधाम से भोपाल रोड पर स्थित एक मैरिज गार्डन में शादी की। दूल्हे की इच्छा के अनुसार दुल्हन के परिवार वाले शादी में शामिल होने के लिए सागर पहुंचे थे। दोनों की शादी हो गई।

कार में दुल्हन ने किया चौंकाने वाला खुलासा

दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर मैरिज गार्डन से कार निकल गया। अभी कुछ ही किलोमीटर दूर पहुंचा था कि दुल्हन ने चौंकाने वाली बात कह दी। उसने कहा कि मैं यह शादी करना नहीं चाहती थी। मैं सिर्फ अपने परिवार के दबाव के कारण आई थी। मैंने माला पहनी और शादी की शपथ ली, लेकिन अगर आप मुझे घर ले गए, तो मैं आपकी पत्नी बनकर नहीं रहूंगी- मैं आपकी बहन की तरह रहूंगी।

दोनों परिवारों की सहमति से हुई सुलह

दुल्हन की बात सुनते ही दूल्हे ने कार घुमाई और तुरंत मैरिज गार्डन की तरफ चल दिया। मैरिज गार्डन दुल्हन का परिवार अभी भी था। उसने दुल्हन के परिवार को पूरी बात बताई। दोनों परिवारों ने इस पर बैठकर गंभीर चर्चा की, जिसके बाद आपसी सहमति से दोनों की शादी खत्म करने का फैसला लिया।

किसी और से प्यार करती थी

सूत्रों के अनुसार दुल्हन किसी और लड़के से प्यार करती थी, लेकिन उसका परिवार इस रिश्ते के लिए राजी नहीं था। शादी के दिन दुल्हन अपने हाथों पर मेहंदी लगाए बिना ही पहुंच गई, जिससे कुछ मेहमानों हैरान हो गए थे। यहां तक कि उसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और अपने रिश्तेदारों के दबाव के बाद ही शादी की शपथ लेने के लिए राजी हुई।

दोस्तों की चेतावनी के बाद भी नहीं मानी बात

दूल्हे के दोस्तों ने उसे पहले ही चेतावनी दे दी थी, लेकिन परिवार और मेहमानों के सामने शर्मिंदगी के डर से उसने शादी कर ली। हालांकि, कार में सवारी के दौरान दुल्हन की बातें सुनने के बाद उसे एहसास हुआ कि शादी जारी रखना एक गलती होगी। बाद में दुल्हन के परिवार ने माफी मांगी और शादी के सारे तोहफे लौटाने और खर्चे भी उठाने की पेशकश की, लेकिन दूल्हे के परिवार ने पैसे लेने से मना कर दिया और कहा कि वे सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि भविष्य में कोई कानूनी परेशानी न आए। दोनों परिवारों ने लिखित बयानों पर हस्ताक्षर किए तथा विवाह के शांतिपूर्ण समापन की पुष्टि करने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग भी की।

Search

Archives