Home » मोबाइल में ब्लास्ट : 14 वर्षीय छात्रा की मौत, चार्जिंग लगे मोबाइल से कर रही थी बात.. सदमे में परिवार
मध्यप्रदेश

मोबाइल में ब्लास्ट : 14 वर्षीय छात्रा की मौत, चार्जिंग लगे मोबाइल से कर रही थी बात.. सदमे में परिवार

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। लोग वीडियो देखने, गेम खेलने या सोशल मीडिया पर रील्स देखने के लिए घंटों नॉनस्टॉप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। यह एक ऐसा सिंगल डिवाइस बन गया है, जिसके जरिए हम कई जरूरी काम निपटा सकते हैं। यही वजह है कि दुनिया में स्मार्टफोन की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मोबाइल ब्लास्ट होने की कई वजहें हो सकती हैं। बढ़ते तापमान की वजह से गर्मियों के महीनों में ऐसी घटनाएं होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट होने के फलस्वरूप एक छात्रा की मौत का मामला मध्यप्रदेश इंदौर से सामने आया है। ऐसे में स्मार्टफोन यूजर्स को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।

इंदौर। सांवेर तहसील के चंद्रावती थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम मोबाइल फटने से 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। वह फोन को चार्जिंग पर लगाकर बात कर रही थी। इस दौरान बैट्री में विस्फोट होने से फोन फट गया और गंभीर चोट आईं। किशोरी उर्वशी पुत्री जितेंद्र चौधरी सांवेर के सिमरोल गांव में रहती है।

नौवीं में पढ़ रही उर्वशी छुट्टियां होने से चंद्रावतीगंज में मामा के घर आई थी। शाम को वह कमरे में अकेली थी और चार्जिंग पर लगाकर बात करने के दौरान अचानक फोन फट गया। उर्वशी के चीखने की आवाज से घर के सदस्य कमरे में पहुंचे। उर्वशी के कान, चेहरे व जबड़े में गंभीर चोट आई।

पूरा परिवार सदमे में

स्वजन उसे तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से सांवेर के सिविल अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने जांच कर उर्वशी को मृत घोषित कर दिया। उर्वशी के पिता होम्योपैथी डॉक्टर हैं। घटना के दौरान माता-पिता व कुछ स्वजन किसी शादी में गए थे। सूचना पर वे भी पहुंचे। पूरा परिवार सदमे में है।

कैसे रहे सावधान

बता दे कि स्मार्टफोन में ब्लास्ट के ज्यादातर मामले बैटरी से संबंधित होते हैं। स्मार्टफोन को कई घंटे चार्जिंग पर लगाकर छोड़ने के कारण बैटरी ओवरचार्ज हो जाती है। जो स्मार्टफोन के फटने की एक बड़ी वजह है। इसके अलावा फोन के लंबे समय तक धूप के संपर्क में आने से भी बैटरी गर्म पड़कर फट सकती है। इसके अलावा बैटरी खराब होने से लोकल बैटरी लगाने से बचे। रात में मोबाइल को चार्जिंग में लगाकर न सो जाए। जब मोबाइल चार्जिंग में लगा हो उससे बात न करे। पेट्रोल भरवाते वक्त भी मोबाइल से बात न करे।

Search

Archives