Home » ऑपरेशन सिंदूर’ पर बनेगी फिल्म, सामने आया महिला सैनिक का पोस्टर
मनोरंजन

ऑपरेशन सिंदूर’ पर बनेगी फिल्म, सामने आया महिला सैनिक का पोस्टर

नेशनल डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक नई देशभक्ति फिल्म की घोषणा की गई है, जिसका नाम ’ऑपरेशन सिंदूर’ है। यह फिल्म भारतीय सेना के हालिया साहसिक अभियान से प्रेरित बताई जा रही है, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था।

फिल्म की घोषणा और पोस्टर जारी

फिल्म की घोषणा निकी विकी भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर ने मिलकर की है। डायरेक्शन की जिम्मेदारी उत्तम माहेश्वरी और नितिन कुमार गुप्ता को दी गई है। इस फिल्म का निर्माण उन घटनाओं पर आधारित है, जब 6 और 7 मई की रात भारतीय सेना ने पीओके और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए थे।

पोस्टर में महिला सैनिक की दमदार झलक

जारी किए गए पोस्टर में एक महिला सैनिक को युद्ध के लिए तैयार दिखाया गया है। वह वर्दी में है। पीठ दर्शकों की ओर है और हाथ में राइफल लिए हुए है। दूसरी ओर वह अपने माथे पर तिलक लगाती दिख रही है, जो देशभक्ति और समर्पण का प्रतीक है। पोस्टर के बैकग्राउंड में टैंक, कंटीले तार और फाइटर जेट उड़ते हुए नजर आते हैं, जिससे एक युद्ध का माहौल दिखाया गया है।

पोस्टर पर भड़के लोग

जैसे ही पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, कई यूजर्स ने इस पर नाराजगी जाहिर की। लोगों का कहना है कि एक गंभीर ऑपरेशन को इस तरह फिल्मी अंदाज में दिखाना ठीक नहीं है। कुछ ने इसे एआई से बना सस्ता पोस्टर“ बताया, तो कुछ ने कहा कि “ये वक्त सैनिकों के लिए दुआ करने का है, न कि प्रचार का।“

प्रोडक्शन हाउस ने मांगी माफी

विवाद बढ़ने के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने सोशल मीडिया पर एक माफीनामा जारी किया। उन्होंने लिखा- मैं ’ऑपरेशन सिंदूर’ की घोषणा को लेकर दिल से माफी मांगता हूं। हमारा मकसद किसी की भावनाएं आहत करना नहीं था। यह फिल्म भारतीय सेना के अदम्य साहस और बलिदान से प्रेरित है। मेरा इरादा सिर्फ इस कहानी को लोगों तक लाने का था, न कि प्रचार या पैसे कमाने का। यह एक सच्ची श्रद्धांजलि है।

स्टारकास्ट की जानकारी अभी बाकी

फिल्म में किन कलाकारों को लिया जाएगा, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। जल्द ही इसकी घोषणा की उम्मीद की जा रही है।

Search

Archives