Home » पटना-बक्सर हाईवे पर ट्रक और ट्रेलर की भीषण टक्कर, मची चीख-पुकार, मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष
बिहार

पटना-बक्सर हाईवे पर ट्रक और ट्रेलर की भीषण टक्कर, मची चीख-पुकार, मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष

डुमरांव (बक्सर)। पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंदा गांव के पास एक सड़क हादसा हुआ है। ट्रेलर ट्रक ने आगे चल रहे बालू लदे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रेलर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और एंबुलेंस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। चालक की पहचान नहीं हो सकी है।

पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर बुधवार की रात सड़क हादसा हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस एवं एंबुलेंस को सूचना दी। डायल 112 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायल चालक को सदर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक घायल चालक की पहचान नहीं हो सकी थी।

Search

Archives