बिलासपुर। जिले में रहने वाले युवक की पत्नी तीन माह से लापता है। जिसे ढूंढने के लिए पति ने इंस्टा में रील्स बनाकर शेयर किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को 10 लाख लोगों ने देखा है। वीडियो बनाकर मुड़पार निवासी गौतम मन्नेवार सोशल मीडिया पर फेमस हो गया है और उसके हजारों फालोअर्स भी बन गए हैं।
युवक को उम्मीद है कि भावुक वीडियो देखकर उसकी पत्नी लौट आएगी। वह यह भी कह रहा है कि उसे घर नहीं आना है तो तलाक दे दे, ताकि वह अपने और बच्चे की देखभाल कर सके।
सीपत थाने में लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट
दरअसल, सीपत क्षेत्र के ग्राम मुड़पार निवासी गौतम मन्नेवार किराना दुकान चलाता है। उसकी पत्नी कुसुम बीते जनवरी महीने से लापता है। जिसे वह खोज-खोजकर परेशान है। उसने सीपत थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।
एक बार वह घर लौट आई थी, जिसके बाद दोबारा गायब हो गई है। ऐसे में अब पुलिस भी उसकी तलाश नहीं कर रही है। वहीं, अपनी गुमशुदा पत्नी की तलाश करने के लिए गौतम मन्नेवार ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। उसने इंस्टाग्राम पर भावुक रील बनाकर शेयर किया है। उसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग उसकी कॉपी भी कर रहे हैं।