पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। लगातार 11वें दिन भी पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। 4 से 5 मई की रात पाकिस्तान की सेना ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास कई इलाकों में संघर्षविराम का उल्लंघन किया।
पाकिस्तान की सेना ने एलओसी के पास गोलीबारी शुरू की। ये फायरिंग बिना किसी कारण के की गई। जिन इलाकों में फायरिंग हुई, उनमें कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर शामिल हैं। पाकिस्तान की तरफ से की गई इस गोलीबारी का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
पाकिस्तान की तरफ से 11वें दिन किए गए इस दुस्साहस के लिए भारतीय सेना ने तुरंत और मजबूती से जवाब दिया। सेना ने बताया कि हमारे जवान पूरी तरह सतर्क हैं और हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं। इस घटना में अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
पाकिस्तान कर रहा सीजफायर का उल्लंघन- पहलगाम में 22 अप्रैल को बड़ा आतंकवादी हमला हुआ। इस हमले में टूरिस्ट को निशाना बनाया गया। इस अटैक में आतंकवादियों ने 26 लोगों की जान ले ली। अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लिया। देश ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया। भारत की तरफ से सिंधु जल संधि को स्थगित करने के कुछ ही घंटों बाद 24 अप्रैल की रात से, पाकिस्तानी सैनिक जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास विभिन्न जगहों पर गोलीबारी कर रहे हैं। हालांकि, भारतीय सेना पाकिस्तान की तरफ से किए जा रहे इस उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
किन इलाकों में किया उल्लंघन?- शुरुआत में नॉर्थ कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिलों में नियंत्रण रेखा के पास कई चौकियों पर छोटे हथियारों से पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की शुरुआत की गई। इसी के बाद पाकिस्तान ने तेजी से पुंछ सेक्टर और उसके बाद जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लंघन किया।
इसके बाद राजौरी जिले के सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास कई चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई। इसके बाद, गोलीबारी पुंछ जिले के मेंढर और जम्मू जिले के परगवाल सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर तक फैल गई। भारतीय सेना पाकिस्तान को उसकी इस काली करतूतों के लिए करारा जवाब दे रही है।