Home » वैदिक मंत्रोच्चार के बीच खुले बदरीनाथ मंदिर के कपाट, CM धामी ने की पूजा अर्चना
देश

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच खुले बदरीनाथ मंदिर के कपाट, CM धामी ने की पूजा अर्चना

Badrinath Yatra: बदरीनाथ मंदिर के कपाट आज सुबह छह बजे रवि पुष्य लग्न में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। कपाट खुलते ही धाम जय बदरी विशाल के जयकारों से गूंज उठी। वहीं, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई।

बता दें  चारधाम यात्रा के शुरुआत हो चुकी है। अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई। इसके साथ ही बाबा केदारनाथ और बदरीनाथ के भी कपाट खुले। बता दें की भगवान बदरीनाथ के कपाट आज सुबह खोल दिए गए। छह बजे रवि पुष्य लग्न में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। कपाट खुलते ही धाम जय बदरी विशाल के जयकारों से गूंज उठी।

कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई। बदरीनाथ के कपाट खुलने पर यहां छह माह से जल रही अखंड ज्योति के दर्शन के लिए देश-विदेश के श्रद्धालु धाम पहुंचे हैं। देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने छह महीने से जल रही अखंड ज्योति के दर्शन कर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। अब तक के अनुमान के अनुसार धाम में 10,000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं जो की बड़ी संख्या बताई जा रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने की पूजा- अर्चना 

कपाट खुलने के साथ ही  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की। सीएम धामी की मौजूदगी में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।पूजा के बाद मुख्यमंत्री ने सभी श्रद्धालुओं का देवभूमि आने का शुक्रिया अदा किया, इसके साथ ही उन्होंने भगवान बदरीनाथ के दर्शन के लिए बधाई भी दी। सबकी यात्रा मंगलमय होने की कामना की।

Search

Archives