Home » कोरबा से सिलवासा भेजा गया 99 लाख का एल्युमिनियम ट्रक सहित गायब, चालक हुआ फरार…
छत्तीसगढ़

कोरबा से सिलवासा भेजा गया 99 लाख का एल्युमिनियम ट्रक सहित गायब, चालक हुआ फरार…

बिलासपुर। इनलैण्ड वर्ल्ड लॉजिस्टिक कंपनी के कोरबा ब्रांच से 22 अप्रैल की रात 11 बजे एल्युमिनियम सिल्ली लेकर ट्रक सिलवासा गुजरात के लिए रवाना हुआ हुआ था। 16 चक्कों का ट्रक सीजी 04 पीएल 4131 अभी तक अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा। ट्रक चालक के मोबाईल बंद आने और संपर्क न होने पर संदेह जताया गया है कि वह माल और वाहन समेत फरार हो गया है।

कंपनी के रायपुर स्थित मुख्य कार्यालय में पदस्थ मैनेजर राजकुमार सिंह ने थाना सकरी में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि ट्रक में बाल्को कंपनी से लगभग 34.693 मीट्रिक टन एल्युमिनियम लोड किया गया था। जिसकी बाजार कीमत 99 लाख रूपए आंकी गई है। ट्रक को 28 अप्रैल तक सिलवासा पहुंचना था, लेकिन न तो ट्रक वहां पहुंचा और न ही चालक से कोई संपर्क स्थापित हो सका। पुलिस ने शिकायत के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316 (3) भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है। राजकुमार सिंह ने बताया कि ट्रक चालक ने खुद को कंपनी से संबंधित बताते हुए वाहन में माल लोड कराया था। चालक के अचानक लापता होने और मोबाईल बंद आने से कंपनी को भारी आर्थिक क्षति की आशंका है। फिलहाल सकरी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Search

Archives