Home » बड़ी खबर : कार जलने के बाद से गायब परिवार 13 दिन बाद अपने ही फार्म हाउस में मिला, पुलिस पूछताछ जारी
छत्तीसगढ़

बड़ी खबर : कार जलने के बाद से गायब परिवार 13 दिन बाद अपने ही फार्म हाउस में मिला, पुलिस पूछताछ जारी

कांकेर। कांकेर में कार बीच सड़क पर जलती हुई मिली थी। कार जलकर खाक हो गई, लेकिन अंदर मानव शरीर दिखाई नहीं दे रहा था। अंदर बैठे लोग रहस्यमय ढंग से गायब हो गए। पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। लापता सिकदार परिवार 13 दिन बाद अपने ही फार्म हाउस में मिला है। पुलिस परिवार से पूछताछ कर रही है।जानकारी के मुताबिक परिवार कांकेर के ही परलकोट इलाके में मिला है। हालांकि कार को जलता छोड़कर गायब हो जाने के बाद उसके गायब हो जाने के पीछे की क्या मंशा थी, इसे लेकर पुलिस परिवार से पूछताछ कर रही है। कांकेर जिले के चारामा के पूरी गांव में एक कार में आग लगने के बाद से लापता परिवार 13 दिन बाद पुलिस को मिला। सूत्रों के मुताबिक सिकदार परिवार अपने ही फार्म हाउस में मिला। खबर ये भी है कि परिवार को भी लापता समीरन के बारे में जानकारी थी, लेकिन वे बार- बार पुलिस को गुमराह कर रहे थे। पुलिस मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक परिवार के साथ गायब परिवार मैसेज और फोन कॉल के जरिये संपर्क में था, लेकिन परिवार के लोगों ने ये पूरी बात पुलिस से छुपाकर रखा।

Search

Archives