Home » NH-49 पर हादसा : शोभायात्रा देखकर घर लौट रहे तीन दोस्तों की मौत, कार चालक घायल
रायगढ़

NH-49 पर हादसा : शोभायात्रा देखकर घर लौट रहे तीन दोस्तों की मौत, कार चालक घायल

रायगढ़।  रविवार देर रात एनएच-49 पर कार की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में कार चालक को भी चोट आई है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेहरामुड़ा निवासी बाइक सवार तीन युवक अमित राठिया (20), तरूण राठिया (16) और रितेश राठिया (16) रायगढ़ शहर में रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को देखने गए थे। देर रात 11 बजे के आसपास घर जाते समय बाइक सवार तीनों युवक ग्राम गंजामुड़ा के पास एनएच-49 पर पहुंचे, तभी ट्रक को ओवरटेक करते समय बिलासपुर की तरफ से आ रही एक कार क्रमांक सीजी 10 एव्ही 5902 से बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

इस घटना में मौके पर ही अमित राठिया की मौत हो गई, जिसके बाद दोनों घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। रात में ही रितेश की मौत हो गई। वहीं, सुबह तीसरे घायल युवक अरूण राठिया की भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में कार चालक को भी गंभीर चोट आने की वजह से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

Search

Archives