Home » रायपुर में पत्रकार से साइबर ठगी, 50 हजार का लगाया चूना
छत्तीसगढ़ रायपुर

रायपुर में पत्रकार से साइबर ठगी, 50 हजार का लगाया चूना

रायपुर। राजधानी रायपुर में सायबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। इस ठगी में न्यूज चैनल के एक पत्रकार को ठग ने 50 हजार का रुपए का चूना लगा दिया है। पीड़ित पत्रकार के अनुसार ‘पहचान वाला व्यक्ति बनकर दोपहर के समय रविवार करीब 12ः00 बजे एक शख्स ने फोन किया। उसने कहा कि मेरा फोन पर कैश ट्रांजैक्शन नहीं हो रहा है। 25 हजार तुम्हारे खाते में भेज रहा हूं। इसे दो-तीन दिन बाद दे देना। मुझे किसी अन्य व्यक्ति को पेमेंट करना है।उसके झांसे में आकर पहचान का आदमी होने के नाते और उसकी मदद के नाते पत्रकार ने उसकी बात मान ली और जब उसने पेटीएम मैसेज बॉक्स में 25 हजार का मैसेज भेजा, फिर बोला कि अपना अकाउंट चेक करो। अकाउंट चेक करने के बाद उसमें कुछ नहीं दिखा। जब यह बात उससे देवव्रत राम त्रिपाठी ने उसे बताया तो उसने दोबारा चेक करने के लिए कहा और उस पर एक ऑप्शन में क्लिक करने के लिए बोला कि इसे क्लिक कर दो इससे तुम्हारे मोबाइल में दिखना शुरू हो जाएगा। पत्रकार ने बताया कि ‘ऐसा करने के बाद 25 हजार मेरे खाते से कट गए, जब मैंने यह बात उससे कही तो उससे कहा कि मैं पैसे वापस कर रहा हूं। दुबारा उसने मैसेज भेजा और कहा कि इसमें क्लिक करो तो तुम्हारा 25 हजार और जो कटा है वह भी वापस हो जाएगा। दोबारा करने पर मेरा फिर से 25 हजार और चला गया। अबकी बार उसने फिर वहीं मैसेज किया और कहा कि जो है इसे कर दो तुम्हारा पूरा पैसा वापस जाएगा। तब ठगी का अहसास हुआ। मैंने उससे कहा कि तुम हो कौन और तुम मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हो, तुमने तो 50 हजार खा लिया, पहले उसे वापस करो। उसके बाद वह समझ गया और उसने फोन काट दिया। उसके बाद ठग ने फोन नहीं उठाया। ठगी का एहसास होने के बाद पीड़ित पत्रकार ने साइबर क्राइम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दो-तीन दिन में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है और पास के थाने में भी शिकायत देने के लिए सुझाव दिया है।

Search

Archives