Home » ये भी परेशान…चढ़ता हुआ पारा बढ़ा रहा बेचैनी, इंसान ही नहीं जानवर भी हलाकान
उत्तर प्रदेश

ये भी परेशान…चढ़ता हुआ पारा बढ़ा रहा बेचैनी, इंसान ही नहीं जानवर भी हलाकान

नहर में कूल होता नजर आया टाइगर

पीलीभीत। प्रदेश में तापमान चढ़ने लगा है। दिन में तेज धूप के चलते लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। दिन में चलती गर्म हवाएं और चिलचिलाती धूप गर्मी का बराबर एहसास करा रही है तो वहीं अब में गर्मी से बेचैनी बढ़ने लगी है। वहीं तापमान भी 40 डिर्गी के पार जा चुका है।

मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है। मार्च खत्म होने को है और चैत्र महीने की शुरुआत के साथ गर्मी बढ़ने लगी है। जिससे ना सिर्फ इंसान बल्कि जानवर भी बेचैन हैं।

तराई जिले के पीलीभीत में रविवार को अधिकतम पारा 34 तक पहुंच गया। इसी दौरान पीलीभीत टाइगर रिजर्व में एक बाघ नहर में उतरकर खुद को कूल करता नजर आया। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के 730 वर्ग किलोमीटर में फैले इस जंगल में 71 से भी ज्यादा बाघ और तेंदुए समेत तमाम दुर्लभ जंगली जानवर हैं। यहां की अनुकूल आबोहवा और पानी की पर्याप्त उपलब्धता से पर्यटक मत्रमुग्ध हो जाते हैं।

Search

Archives