Home » गाड़ी पलटने से दूल्हे के छोटे भाई की मौत, दूल्हा-दुल्हन घायल, झपकी आने से हुआ हादसा
हरियाणा

गाड़ी पलटने से दूल्हे के छोटे भाई की मौत, दूल्हा-दुल्हन घायल, झपकी आने से हुआ हादसा

गोहाना । रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव चिड़ाना के निकट नींद की झपकी आने पर सपारी गाड़ी पलट गई। हादसे में दूल्हे के छोटे भाई गोहाना में आदर्श नगर में रहने वाले रवि मान की मौत हो गई। दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया और दुल्हन को भी चोटें आईं। वे शादी के बाद दुल्हन की यमुनानगर में उसके मायके में मिलाई कराकर लौट रहे थे। सदर थाना गोहाना की पुलिस जांच कर रही है। गोहाना के आदर्श नगर में रहने वाले सुरेंद्र मान के बड़े बेटे अंकित की तीन मार्च को यमुनानगर में रहने वाली लडक़ी के साथ शादी हुई थी। अंकित अपने छोटे भाई रवि मान के साथ अपनी पत्नी की मायके में मिलाई करवाने गया था।

Search

Archives