Home » अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
छत्तीसगढ़

अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

गौरेला पेंड्रा मरवाही। देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। पहला मामला बरवासन गांव के पास मुख्य मार्ग का है। जहां पर डोंगरिया के रहने वाले मोहेंद्र सिंह अर्मो और घासीराम मसराम रिश्तेदार के घर सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित कपरिया गांव आए हुए थे और शाम को अपनी बाइक से वापस डोंगरिया आने को निकले थे। तभी बरवासन गांव के पास मुख्य मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसके बाद उनके कुछ साथी जो उनसे कुछ पीछे बाइक से चल रहे थे। दोनो को 112 की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां मौजूद डॉक्टरों ने मोहेंद्र सिंह अर्मो और घासीराम मसराम को मृत घोषित कर दिया।

दूसरा मामला गौरेला सारबहरा ओवर ब्रिज के पास का है। जहां पर मढ़ना टोला सारबहरा निवासी शंकर कुशवाहा जो अपनी स्कूटी से गौरेला की ओर आ रहे थे। उसी दौरान उनकी स्कूटी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दोनों ही मामलों में गौरेला पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं लगातार बढ़ते सड़क हादसों से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

Search

Archives