बिलासपुर – एक युवक गाली-गलौच कर रहे बदमाश को समझाईस देना महंगा पड़ा, युवक ने गाली दे रहे युवक को मना किया तो वह गुस्से में आ गया और पास में जल रही होलिका में धक्का देकर गिरा दिया जिससे युवक गंभीर रूप से जल गया। जिससे देखकर वहां खड़े युवकों ने आनन फानन में आग को बुझाया और उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, तथा परिजनों को इसकी जानकारी होने पर इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है ।
हरदीडीह निवासी सुरेश कुमार साहू (22) रोजी-मजदूरी करता है। उसने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बीते 7 मार्च की रात गांव के बाहर होलिका दहन किया जा रहा था, जहां पर वह अपने भाई राममोहन साहू व अन्य लोगों के साथ मौजूद था। होलिका जलाने के बाद सभी लोग वहां खड़े थे। तभी नारायण साहू ने उसके भाई राममोहन को गाली देने लगा। इस पर उसके भाई ने मना किया। विरोध करने पर नारायण उसके साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट करने लगा। फिर अचानक उसने राममोहन को जलती होलिका में धक्का मार दिया, जिससे वह गिर गया। इस घटना में उसके कपड़ों में आग लग गई और देखते ही देखते उसके हाथ-पैर और पीट झुलस गया। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर बाहर निकला। इस दौरान मौजूद लोगों ने आग बुझाई। लेकिन, तब तक वह बुरी तरह से झुलस गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया, जहां निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
