जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर में पुलिस ने एक पाकिस्तानी यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। यह पाकिस्तानी युवक बिना वीजा नेपाल के रास्ते भारत आया। उसका नाम विनय कपूर बताया जा रहा है। उसने पुलिस की पूछताछ में कई बड़े पर्दाफाश किए हैं। उसने भारत आने के बाद कई वीडियो भी पोस्ट किए हैं।
पुलिस ने उसके साथ सुधीर चौधरी नामक एक भारतीय नागरिक को भी पकड़ा है। सुधीर ने पाकिस्तानी यूट्यूबर को यहां आने पर रहने सहित सभी तरह की मदद की थी। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिला था कि विनय कपूर नामक पाकिस्तानी यूट्यूबर जैसलमेर पहुंचा है। उससे पूछताछ में पता चला कि नेपाल के रास्ते वह भारत में घुसा। पाकिस्तानी यूट्यूबर कुछ समय के लिए गाजियाबाद में रहा और जैसलमेर पहुंचा। इंटरनेट मीडिया पर जैसलमेर के सचिन चौधरी से उसकी दोस्ती हुई थी। यहां उसी ने उसकी मदद की। पुलिस ने विनय और सचिन को दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।