Home » होली के दिन बना था नानवेज, पिता ने घर से बाहर फेंका, पुत्र ने समझाया तो चाकू से किया हमला, जिंदगी और मौत से जूझ रहा
जसपुर

होली के दिन बना था नानवेज, पिता ने घर से बाहर फेंका, पुत्र ने समझाया तो चाकू से किया हमला, जिंदगी और मौत से जूझ रहा

  सरगुज़ा। जिले के बिलमा गांव में पिता ने अपने ही बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है।घटना के बाद से आरोपी पिता मौके से फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।बताया यह जा रहा है कि होली के दिन बिलमा गांव में रहने वाले बबलू के घर पर नॉनवेज बना था और सभी लोग त्योहार मना रहे थे। इसी बीच जब बबलू घर पहुंचा तो उसने नॉनवेज को बाहर फेंक दिया। पिता की इस हरकत से बेटा नाराज हुआ और उसने अपने पिता को समझाने की कोशिश की, लेकिन बेटे और पिता के बीच विवाद बढ़ गया। बबलू ने घर में रखे चाकू से अपने ही बेटे बरन पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी पिता नशे में था। घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। इधर चाकू के हमले से घायल बरन को पहले धौरपुर अस्पताल में दाखिल कराया गया। यहां से गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में अभी घायल युवक का उपचार जारी है। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज करते हुए आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करने के साथ ही यह भी जांच कर रही है। इधर गंभीर रूप से घायल युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

Search

Archives