कोरबा। पुरानी बस्ती निवासी शहनवाज शेखा उर्फ़ ‘सानू’ रहस्यमय ढंग से ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से गायब हो गया है। जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत चलने वाली मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत शहनवाज शेखा सुबह 8 बजे घर से ड्यूटी करने बंगाली चाल के पास मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना वैन में पहुंचा और मोबाइल वहीं चार्ज में लगा दिया। इसके बाद वह कहां गायब हो गया, किसी को कुछ पता नहीं। इनका मोबाइल वही वैन में चार्जिंग में लगा हुआ पाया गया ।
परिजनों के अनुसार, शहनवाज आमतौर पर किसी न किसी से संपर्क में रहते थे, लेकिन इस बार उनकी कोई खबर न मिलने से सभी परेशान हैं। घरवालों और पड़ोसियों ने उन्हें ढूंढने के लिए आसपास के इलाकों में काफी प्रयास किया, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सीएसईबी चौकी पहुंच कर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है । परिजनों ने लोगों से अपील की है कि किसी को भी इस संबंध में जानकारी मिलने पर नंबर 9691471887′, 7828754647, 87705 58483पर तत्काल संपर्क कर सूचना देवें।