Home » पटवारी पर एफआईआर दर्ज, करोड़ों की सरकारी जमीन को चढ़ा दिया था प्रभास मंडल के नाम
छत्तीसगढ़

पटवारी पर एफआईआर दर्ज, करोड़ों की सरकारी जमीन को चढ़ा दिया था प्रभास मंडल के नाम

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से जमीन घोटाला का मामला उजागर हो गया है। जिस पर कलेक्टर विलास भोस्कर ने एक्शन लेते हुए चार करोड़ की जमीन घोटाला करने वाले पटवारी के खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया है। वहीं मामले में सरकारी जमीन को अपने नाम दर्ज कराने वाले आरोपी पर भी केस दर्ज किया जाएगा।

दरअसल, जमीन घोटाले का यह पूरा मामला अंबिकापुर से लगे सुभाषनगर डिगमा का है। जहां के पटवारी ने संस्कृत कालेज के पास स्थित 97 डिसमिल सरकारी जमीन को एक व्यक्ति के नाम पर चढ़ाया था। चार करोड़ की जमीन को पटवारी अगस्तुस लकड़ा ने प्रभाष मंडल के नाम पर दर्ज किया था। जिसके बाद भाजपा पार्षद आलोक दुबे ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की थी।

Search

Archives