Home » ड्राइवर को आई झपकी : दर्दनाक हादसे में दो व्यापारियों की मौत, परिवारों में मचा कोहराम
हरियाणा

ड्राइवर को आई झपकी : दर्दनाक हादसे में दो व्यापारियों की मौत, परिवारों में मचा कोहराम

महेंद्रगढ़। हरियाणा के नारनौल में नेशनल हाईवे नंबर-11 पर गांव मिर्जापुर बछोद के फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक हादसे में दो व्यापारियों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है, वहीं मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। बताया गया घायलों में एक मृतक का बेटा भी है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था के चलते रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, नारनौल के मोहल्ला पुरानी सराय निवासी व्यापारी पंकज लखेरा और एक अन्य व्यापारी मोहल्ला चांदुवाडा निवासी अरविंद उर्फ लाला लखेरा सोनीपत किसी शादी समारोह में गए थे। शादी समारोह से वे कार में सवार होकर वापस नारनौल आ रहे थे।

Search

Archives