Home » नक्सलियों ने रात में सुरक्षा कैंप पर की अंधाधुंध फायरिंग, दो जवान घायल
छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने रात में सुरक्षा कैंप पर की अंधाधुंध फायरिंग, दो जवान घायल

बीजापुर। नक्सलियों ने सुरक्षा कैंप पर रात में अंधाधुंध फायरिंग कर दी। नक्सलियों की गोलीबारी का जवाब देते दो जवान घायल हो गए। कैंप में ही घायल जवानों का इलाज चल रहा है। बीजापुर जिले के झिड़पल्ली कैम्प दो पर नक्सलियों ने अचानक से हमला कर दिया। इस हमले को देखते हुए जवानों ने कैम्प के अंदर से ही ताबड़तोड़ गोलीबारी की।

पुलिस की संयुक्त पार्टी के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाते हुए नक्सलियों को मार गिराया है, बौखलाए नक्सलियों ने 2 दिन पहले बीजापुर जिले के झिड़पल्ली 2 में एक नए कैम्प को खोला गया है, जिसमें सीआरपीएफ डीआईजी सूरजपाल वर्मा व कमांडेट 228 बटालियन लतीफ कुमार साहू समेत कई आला अधिकारियों की टीम मौजूद थी। नक्सलियों को इस बात का पता चलते ही उन्होंने अपनी रणनीति बनाते हुए अचानक से बीती रात कैम्प के अंदर मौजूद जवानों के ऊपर हमला कर दिया।

रात भर नक्सलियों और जवानों के बीच रुक रुक कर गोलीबारी होती रही। नक्सलियों ने काफी मात्रा में जवानों के ऊपर फायरिंग की है, जिसके जवाब में जवानों ने भी कोई कसर नही छोड़ी, यह पूरा मामला बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम झिड़पल्ली 2 कैम्प का है।

Search

Archives