Home » पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या, 12 लाख नकदी लूटकर भागे दो बदमाश
झारखंड

पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या, 12 लाख नकदी लूटकर भागे दो बदमाश

झारखंड/साहेबगंज। बदमाशों द्वारा पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या व उससे रकम लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक यह घटना साहेबगंज जिले के ललवां क्षेत्र के तिनपहाड़ थाना क्षेत्र में हुई, जब शालीग्राम मंडल (78 वर्षीय) बैंक में पैसे जमा कराने जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक मंडल बाइक पर बैंक जा रहे थे, तभी दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और उनके पास मौजूद नकद राशि लूट ली।  घटना के बाद मंडल को राजमहल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंडल के परिजनों ने दावा किया है कि वह करीब 12 लाख रुपये लेकर जा रहे थे। फिलहाल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दी है।

Search

Archives