सहारनपुर। हथनीकुंड बैराज खारा परियोजना के पास यमुना नदी में दोस्तों संग नहा रहे युवक को मजाक करना भारी पड़ गया, उसकी जान चली गई।
घटना मंगलवार शाम पांच बजे की बताई जा रही है। हरियाणा अंबाला के धनौरा निवासी मोहित (18) अपने कालेज के आठ अन्य दोस्तों नवदीप, सूर्य , वासु , ऋषभ निवासीगण मुलाना, रवि निवासी कुरुक्षेत्र, दिलबर निवासी जगाधरी, केशव भारद्वाज अंबाला, रहमान निवासी थाना छप्पर यमुनानगर के साथ खारा परियोजना से ऊपर स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर में दर्शन करने गए थे। दर्शन के बाद सभी दोस्त यमुना में नहाने के लिए उतर गए। छात्रों ने बताया कि सभी दोस्त नहाकर बाहर आ गए थे लेकिन मोहित नहा रहा था। अचानक उसने शोर मचाना शुरू किया कि वह डूब रहा है। सभी दोस्त उसको बचाने के लिए दौड़े और जब उसको पानी से बाहर लाए तो वह कहने लगा कि वह तो मजाक कर रहा था।