Home » घर में बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर की गई मारपीट, लाखों के नगदी और जेवरात ले भागे
राजस्थान

घर में बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर की गई मारपीट, लाखों के नगदी और जेवरात ले भागे

अलवर । राजस्थान के अलवर से लूट की एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां पर 5 नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती को उनके ही घर में बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब बुजुर्ग दंपती के पुत्र अपनी पत्नी के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश गए थे। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पूरी घटना आर्य नगर इलाके की है।

दरअसल, अलवर शहर के आर्य नगर निवासी नीरज गर्ग अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने उत्तर प्रदेश के बरेली गए थे। नीरज ने घर पर अपने बुजुर्ग माता पिता को छोड़ दिया था। इस दौरान मौका देख देर रात बदमाश घर में दाखिल हुए।
बताया जा रहा है कि देर रात घर में दाखिल होते ही बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट भी की। घर पर रखे लाखों रुपये नगद एवं अन्य सोने-चांदी के जेवरात लेकर बदमाश फरार हो गए। ये पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। इन सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Search

Archives